धनबाद निरसा विधानसभा क्षेत्र बिरसिंहपुर पंचायत अंतर्गत डांगा पाड़ा के काली मंदिर में लोगों ने एक दिवसीय चंडी पाठ एवं 24 घंटे का अखंड हरिनाम एवं विश्व कल्याण हेतु डांगा पाड़ा के लोगों ने 16 आना चंदा कर चंडी पाठ का आयोजन पुरोहित पंडित पुलक भट्टाचार्य एवं ग्रह आचार्य सिद्धेश्वर चक्रवर्ती से संपन्न कराया l पुरोहित पुलक भट्टाचार्य एवं लोगों का कहना है, निरसा विधानसभा एवं विश्व कल्याण के लिए चंडी पाठ का आयोजन किया जा रहा है l बिरसिंहपुर और डांगा पाड़ा गाव की महिलाएं एवं पुरुष और अास पास के लोगों ने चंडी पाठ में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l जिला परिषद उम्मीदवार आचार्य पुलक भट्टाचार्य ने चंडी पाठ में आए, सभी श्रद्धालुओं से जिला परिषद संख्या 9 से पुलक कुमार भटाचार्य को क्रमांक संख्या 5 बैंच छाप पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजय बनाएं, उपस्थित लोगों में अशोक कुमार चंद्र, बबलू घोष,निमाई बाउरी, गोपाल माजी, प्रकाश माजी,अरूप माजी, रतन भंडारी, रामकृष्ण दास, आशुतोष घोष,कांग्रेस बाउरी, गोपाल बाउरी, कार्तिक माजी, गोपाल साउंड, लालटू घोष, बंसी मंडल, धनंजय मंडल और भी बहुत से लोग उपस्थित थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड