झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का बैठक हुआ संपन



धनबाद ;शनिवार को झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति ने मनाइटांड़ मैं एक बैठक की , बैठक की अध्यक्षता राणा चट्टराज ने किया, बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर समिति के संस्थापक वेंगू ठाकुर उपस्थित थे , बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज झारखंड में सभी बांग्ला भाषा भाषियों का गर्व का दिन है , यह पहला मौका है कि झारखंड से पहला महिला राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गई,वह भी बंगाली सामुदायिक से , हमारे समिति द्वारा सर्वप्रथम डॉ: महुआ मांझी जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं , साथ ही साथ इनको राज्यसभा सांसद के रूप में भेजने में सबसे महत्वपूर्ण योगदान माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं शिबू सोरेन को बहुत-बहुत धन्यवाद , वेंगू ठाकुर ने कहा कि हम लोगों ने पूर्व सांसद स्वर्गीय ए.के.राय का मूर्ति लगाने के संबंध में पूर्व विधायक अरूप चटर्जी के नेतृत्व में धनबाद के डीसी एवं नगर आयुक्त से मिले थे , और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द धनबाद में राय साहेब की मूर्ति लगाया जाएगा,लेकिन दुर्भाग्यवश अभी तक मूर्ति नहीं लगाया गया , राय साहेब के धनबाद के प्रति योगदान यहां के लोग कभी भूल नहीं सकते , तीन बार विधायक और तीन संसद रहने के बावजूद खपरैला मकान में अपना जीवन गुजारा , उस समय का एमटेक इंजीनियर सिंदरी फर्टिलाइजर में उच्च अधिकारी का नौकरी छोड़ मजदूर राजनीतिक में आए एवं झारखंड के तमाम मजदूर किसान आदिवासी मूलवासी लोगों के आवाज बने , बिना सुख सुविधा राजनीतिक सेवा भावना के मिसाल थे राय साहब , उनके राजनीतिक विरोधी भी उनको सम्मान करते थे , लेकिन उनके स्वर्गवास होने के बाद भी उनको सम्मान देने के सवाल में झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जाए , हम लोग इस समिति के माध्यम से झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन से अपील करते हैं कि पूर्व सांसद स्वर्गीय ए.के.राय को सम्मान देने का काम करें , कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्राट चौधरी, बादल सरकार, सुशोभन चक्रवर्ती, बबलू सरकार , समीर मंडल, टिंकू मंडल,तरुण गोस्वामी, टनी बनर्जी, शिबू चक्रवर्ती, कल्याण राय, राजू प्रमाणिक,आदि लोग शामिल थे

Related posts