लोयाबाद:पानी की समस्या को लेकर हिलटॉप हाईराइज कंपनी को किया घंटो जाम

लोयाबाद .पानी के समस्या से जुझ रहे लोयाबाद के ग्रामीणो ने शुक्रवार को कनकनी मे संचालित हिल टॉप राईज प्रायवेट लिमिटेड आऊट सोर्सिग कंपनी के कैम्प का घंटो  घेराव किया . जमकर प्रबंधन को खरी खोटी सुनाया . दो घंटे तक चले घेराव के बाद आन्दोलकारी ग्रामीणो के साथ प्रबंधन की वार्ता हुई जिसमे जल्द से जल्द पानी की समस्या पर साकरात्मक कार्यवाही का आशवासन  दिया गया . इसके बाद आन्दलकारी ग्रामीण अपना आन्दोलन को स्थागित कर दिये .  बताया जाता है कि लोयाबाद क्षेत्र का दो समरसेबुल पंप मे पिछले दो सप्ताह से खराबी आया  हुआ है . जिसे मरम्ती के लिए बीसीसीएल प्रबंधन ने भेजा है . पंप मे आयी खराबी के कारण लगभग एक  दर्जन से अधिक गॉव की लगभग 10000 हजारी की आबादी के समक्ष पीट वाटर की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गया है . इससे जुझ रहे ग्रामीणो ने शुक्रवार को एक जुट होकर कनकनी मे संचालित आऊट सोर्सिग कंपनी कैंप का घेराव कर दिया . बात बिगडती इससे पहले ही मौके पर मौजुद लोयाबाद पुलिस ने ग्रामीणो को किसी तरह से समझा बुझकर स्थिति को अपने काबु मे कर लिया .आन्दोलन मे मुख्य रूप से काग्रेस नेता इमित्याज अहमद , अरूण चौहान , भागीरथ भुइया ,राजकुमार रविदास,सोनू कुमार,प्रदीप कुमार, मिसरी देवी, बेबी देवी, अरुण गुप्ता, शिबु मंडल ,शेरा अंसारी , सुरज मंडल , सरफराज खान , टिंकु मंडल ,चिकु अहमद , राजा अहमद , खुशबु देवी , मुनिया देवी , मीना देवी , सुधा देवी आदि शामिल थे .

Related posts