धनबाद:अवैध धंधेबाजों के विरुद्ध झारखण्ड पुलिस हुईं रेस, कोयला या बालू तस्करी करने वाले जहा भी दिखे तो भेजे जाएंगे जेल: पुलिस





महुदा पुलिस अवैध कारोबारी के विरुद्ध ताबड़तोड़ कारवाई में जुट गई है, फिलहाल थानेदार द्वारा अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों को खदेड़कर चेतावनी दे दी गई है।

धनबाद/ महुदा: बाघमारा प्रखंड अंतर्गत महुदा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वाले पर पुर्णतः सफाया करने को लेकर स्थानीय थानेदार आलोक कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ अभियान चलाया। अभियान के इस दौरान उन्होने क्षेत्र में कोयले के अवैध धंधेबाजों एवं दामोदर नदी से अवैध बालू की तस्करी करने वालें तस्करों को खदेड़ा। ज्ञात हो कि क्षेत्र को आपराध एवं वातावरण मुक्त बनाने को लेकर कई दिनों से की जा रही कार्रवाई की दिशा में पुलिस शनिवार को महुदा मोड़, तेलमोच्चो तथा लोहापट्टी क्षेत्र में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को खदेड़ते हुए सख्त कार्रवाई का चेतावनी दिया। इस दौरान पुलिस ने कई जगहों पर साईकल एवं अन्य तरीकों से कोयले के अवैध धंधेबाजों को भी खदेड़ते भविष्य में कार्रवाई कर जेल भेजने की धमकी दिया। इस संबंध में थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि महुदा थाना क्षेत्र में कोयला, लोहा, बालू या अन्य किसी भी प्रकार के धंधेवाजों कि शिरकत हुई तो उसे जेल भेजेंगे, क्षेत्र में उक्त पुलिसिया कार्रवाई के बाद से धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related posts