भारत के वनवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों में इस समय 1,02,702 से अधिक चल रहे हैं
एकल विद्यालय
धनबाद। शुक्रवार को वन बंधु परिषद धनबाद चैप्टर एकल महिला समिति ने धनबाद क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया की समिति के द्वारा पहली बार धनबाद में 18 और 19 जून को 11:00 बजे से 8:00 बजे तक सिद्धि विनायक होटल धनसार में एकल एक्सपोजिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न शहरों से डिजाइनर अलग-अलग तरह के विशेष उत्पाद लेकर आ रहे हैं। एक्सपोजिशन का मुख्य आकर्षण सूट, डिजाइनर रोहन अरोड़ा एवं अलख वैदया एवं हर्ष वैदया ड्रेस डिज़ाइनर होंगे. एग्जीबिशन में साड़ियां, सूट, चादरे,खुबसूरत ज्वेलरी, कटलरी सजावट की सामग्री आदि उपलब्ध कराई जाएंगी। झारखंड आर्ट् को बढ़ावा देने के लिए डोगरा और मधुबनी आर्ट की भी प्रदर्शनी की जाएगी। इसके अलावा एकल स्टॉल का भी उत्पाद उपलब्ध होगा जिसमें भारतीय किसानों द्वारा उत्पादित हल्दी महत्वपूर्ण है। एकल एक्सपोजिशन में कुल 59 स्टाल लगेंगे मुंबई कोलकाता मुजफ्फरपुर लखनऊ आसनसोल एवं अन्य राज्यों से आए स्टॉल में महिलाओं के लिए खास चुनिंदा वस्तुएं होंगी पूरे देश की खूबसूरत एवं आकर्षक प्रोडक्ट यहां उपलब्ध होंगी. साथ ही पहला कदम स्कूल,सनातन धर्म एकल उत्पाद के दो स्टॉल समेत अन्य 10 प्रमोशनल स्टाल भी होंगे।
एकल एक्सपोजिशन कार्यक्रम द्वारा अर्जित धनराशि बच्चों की पंचमुखी शिक्षा और कल्याण के लिए खर्च की जाएगी जिसमें एक एकल विद्यालय की वार्षिक 22000 खर्च है एकल विद्यालय (एक शिक्षक वाले विद्यालय है) जो विगत कई वर्षों से भारत के अपेक्षित एवं आदिवासी बहुल सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में वन बंधु परिषद द्वारा संचालित किए जा रहे हैं। भारत के वनवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों में इस समय 1,02,702 एकल विद्यालय से अधिक चल रहे हैं। ग्रामीण भारत के उत्थान में शिक्षा के महत्व को समझाने वाले हजारों संगठन इसमें सहयोग दे रहे हैं। वर्तमान में भारत के गांव के लाखों वनवासी बच्चों को एकल विद्यालय द्वारा शिक्षा उपलब्ध कराया जा रहा है वहां बुनियादी शिक्षा ही नहीं बल्कि समाज के उपेक्षित वर्गों को स्वास्थ्य शिक्षा जागरण और स्वरोजगार संबंधित शिक्षा दी जाती है . प्राथमिक शिक्षा 2.आरोग्य शिक्षा 3.जागरण शिक्षा4.ग्राम विकास शिक्षा5.संस्कार शिक्षा आदि शिक्षा दी जाती है. अनुराधा अग्रवाल ने बताया 20,000 नगरवासी धनबाद जिले के आसपास के गांव में जाकर योग दिवस में योगा सिखाएंगे तथा वन बंधु परिषद पांच लाख गाँव में शिक्षा का अलख जगायेंगे .आज की प्रेस वार्ता में आरती मित्तल रीता सिंह, अनुराधा अग्रवाल,सीमा मित्तल, चांदनी मित्तल, नूपुर सांवरिया, रीता, नूतन, सिन्नी,अनुराधा, सीमा, ज्योति, हैप्पी ,पूनम,सुमन, मीणा, कीर्ति,वर्षा, सुमन,पायल, श्वेता, कविता, दीपा, डॉली ,शीतल, रानी, अनीता, सोनल शिल्पा मंजू समेत अन्य सदस्या उपस्थित थीं।