झारखंड अमाच्यूर स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग संघ की आज बैठक हुई जिसमे श्री बिवाष चंद्र ठाकुर को अध्यक्ष बनाया गया। यह कार्यक्रम का मुख्य संचालन झारखंड किकबॉक्सिंग के महासचिव बिपुल मिश्र द्वारा किया गया।कोलकाता में होने वाले जूनियर नेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने जारहे है उनका सम्मान समारोह झारखंड किकबॉक्सिंग संघ द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी के नाम देव कुमार गोप, नैतिक कुमार, मानसी कुमारी, राजदीप कौर, मनदीप कौर, पुष्पांजलि कुमारी पासवान, अंजलि चौधरी , तुषार बाउरी , विशेष बाउरी, स्मार्टी कुमार सिंह मौजूद थे। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमेश टुडू जी धनबाद जिला अध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा, विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुणव सरकार , श्री संजीव साव , चंद्रदेव प्रसाद, हर्षित शर्मा, रंजीत बाउरी, रंजीत रवानी, बाबू खान, टिंकू अंसारी, चंदन साव, लाल बाबू, बुधन बाउरी, व अन्य कई लोग मौजूद थे।