राज्य के सभी जिलों में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करेगी झारखंड सरकार:ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह


धनबाद :बुधवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखण्ड के हेमंत सरकार राज्य की सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्प है, झारखंड सरकार राज्य के सभी बिरसा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिलाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख के प्रयासों से राज्य के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित करने का जोरदार प्रयास किया जा रहा है।
आगे श्री सिंह ने कहा कि गठबंधन की राज्य सरकार द्वारा विगत 2 महीनों में किसान क्रेडिट कार्ड के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया,जिसके तहत अब तक 1500000 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा चुका है एवं आगामी 23 जून से प्रखंड स्तर पर कैंप का आयोजन कर बाकी सभी बिरसा किसानों को भी किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाना है इसी क्रम में आगामी 23 जून 2022 से आयोजित किए जाने वाले प्रखंड स्तरीय कैंपों में बैंकों के अधिकारी सहित कृषि विभाग के पदाधिकारी भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे,इसी को लेकर 23 जून 2022 को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लातेहार में आयोजित प्रमंडलीय मेगा शिविर के आयोजन के साथ इसका शुभारंभ करेंगे।
आगे श्री सिंह ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला में किसानों को किसान क्रेडिट का लाभ दिलाने हेतु जिला के सभी प्रखंड अध्यक्षों,प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों तथा पार्टी से जुड़े नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि इस प्रखंड स्तरीय कैंप के माध्यम से अपने प्रखंड क्षेत्र के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने तथा कृषि विभाग की योजनाओं को लागू करने हेतु अपनी महती भूमिका सुनिश्चित करेंगे।
आगे श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को दिलाने हेतु दृढ़ संकल्पित है और आशा और उम्मीद है कि आगे भी आने वाले समय जनताओं के बीच कल्याणकारी कार्यों को धरातल पर उतारने में झारखंड सरकार तत्पर रहेगी।

Related posts