आपातकाल दिवस के विरोध में धरना सह जनसभा कार्यक्रम का आयोजन इतिहास का सबसे काला दिन 25जून: लोकतंत्र की रक्षा हमारा संकल्प : एसीसी 22कर्मचारियों की वर्खास्तगी के मामला झारखंड विधानसभा में उठाया जाएगा सिन्दरी : भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला ग्रामीण की ओर से आपातकाल के विरोध में सिन्दरी नगर में एक धरना सह जनसभा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिन्दरी नगर भाजपा के अध्यक्ष अरबिंद पाठक ने किया और संचालन जिला मीडिया प्रभारी रतिरंजन गिरी ने किया । इस कार्यक्रम में प्रभारी के रूप में बोकारो विधायक वीरंची नारायण उपस्थित हुए । निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्म जाति सिंह सिन्दरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी गरिमामयी उपस्थिति रही। सभा को सम्बोधित करते हुए बोकरो विधायक वीरंची नारायण ने कहा कि काँग्रेस पार्टी ने 25 जून 1975 को श्रीमती इंदिरा गांधी के नेतृत्व में जिस तरह आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या की उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।अपनी सत्ता बचाने के लिए श्रीमती इंदिरा गाँधी ने देश को आपातकाल की अग्नि में झोंक दिया। मीडिया को प्रतिबंधित करने के साथ साथ सारे विरोधी दल के नेताओ को जेल में डाल दिया गया।श्रीमती गाँधी ने काँग्रेस के उन नेताओं को भी जेल में डाला जिससे उनको भय था।सिर्फ एक ही विचारधारा के लोगो को जेल नही जाना पड़ा और वो विचारधारा थी वामपंथी विचारधारा।उन्होंने कहा कि देश के लिए वामपंथ सबसे बड़ा खतरा है। एसीसी सीमेंट कारखाना में स्थानीय 22 कर्मचारियों के वर्खास्तगी को मामले को केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष झारखंड विकास श्रमिक संघ सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा धर्मजीत सिंह के द्वारा 22कर्मचारियों वर्खास्तगी निरस्त कर पुनः योगदान दिलाया जाए।बोकरो विधायक वीरंची नारायण निरसा विधायक अन्नपूर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि बर्खास्तगी के मामले को झारखंड विधानसभा में उठाया जाएगा ।पुर्व में वाधमारा विधायक ढूल्लू महतो ने झारखंड विधानसभा मामला उठाया था इस कार्यक्रम में जिला संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, वरीय जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह,जिला महामंत्री निताई रजवार,एस सी मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रकाश बाउरी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जया कुमार, सिन्दरी के वरिष्ठ भाजपा नेता द्वय दिनेश सिंह एवं दीपक कुमार दिपु,जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश तिवारी,ब्रजेश सिंह, इंद्रमोहन सिंह, सुनीता उपाध्याय, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अणिमा सिंह,,आदि अनेकों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों लोगों उपस्थित थे
Related posts
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल से होगी साज -सज्जा
धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल...फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार
फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार