धनबाद : कतरास स्थित राजस्थानी भवन में आयुष एवं स्किल डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट एवं महर्षि पतंजलि योग समिति के तरफ से दैनिक जीवन मे योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा का महत्व के लिए एकदिवसीय योगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डेयर टू फिट तथा धनबाद डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योग प्रशिक्षण प्रदीप्ता बनर्जी के नेतृत्व में उनके छात्र बलियापुर प्रखंड स्थित आमटाल पंचायत के वीर दत्ता तथा धनबाद के अनिमेष राय ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।जिसमें दोनों छात्रों ने ललाट पर जलते हुए दीपक को रख कर अनेक प्रकार के योग मुद्राएं का प्रदर्शन किया। जिसके बाद इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए आयुष इंस्टीट्यूट की तरफ से प्रशिक्षण एवं उनके छात्र को सम्मानित किया गया। वही इस की जानकारी धनबाद डिस्टिक योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी विपिन कुमार पांडे ने दी मौके पर प्रदीपता बनर्जी, मुकेश वर्मा, ज्योति दत्ता, दुर्गा राय, सहित अनेक सम्मानीय लोग उपस्थित रहे
Related posts
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल से होगी साज -सज्जा
धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल...फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार
फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार