पत्रकार शकील अहमद तारा के साथ ठेकेदार असलम के लोगों के द्वारा छीनतई व मारपीट की मामले को लेकर डीएसपी निशा मुर्मू से मुलाकात किया प्रेस क्लब पदाधिकारी

दिलीप पाण्डेय की रिर्पोट कतरास। रविवार को तोपचांची झील में समाचार संकलन करने गए हिंदी दैनिक आवाज अखबार के पत्रकार शकील अहमद तारा के साथ ठेकेदार असलम के लोगों के द्वारा छीनतई व मारपीट की मामले को लेकर सोमवार को कतरास प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू से मुलाकात किया।इस दौरान क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष राम पाण्डेय ने डीएसपी को घटना की विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यों ने अविलंब हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले से अवगत होकर डीएसपी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे खुद घटना स्थल जाकर मामले की छानबीन कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। मौके पर क्लब के अध्यक्ष इंद्रजीत पासवान महासचिव विनोद रजक कार्यकारी अध्यक्ष राम पाण्डेय संगठन सचिव सुधीर सिंह कामदेव सिंह संजय रवानी दीपक गुप्ता उमेश कुमार बंटी कुमार कृष्ण चौरसिया दिलीप पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित थे।मालूम हो चार माह पहले भी हो रही घटिया कार्य निर्माण मामले की खबर को शकील अहमद तारा ने अपने अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिसे विधानसभा में उठाया गया था। जिसके बाद विभाग ने कार्य को बंद कर दिया था। लेकिन 4 माह के बाद फिर से काम शुरू हुआ और फिर से उसी प्रकार घटिया कार्य निर्माण ठेकेदार के द्वारा किया जाने लगा।जिसकी शिकायत मिलने पर शकील अहमद तारा समाचार संकलन करने के लिए रविवार को तोपचांची झील पहुंचे थे जहां ठेकेदार के लोगों ने उनके साथ मारपीट की एवं उनकी बाइक भी छीन ली तथा उनके मोबाइल को छीन कर पटक कर तोड़ दिया। बताते चलें कि माडा के द्वारा तोपचांची झील सौंदर्यीकरण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किया जा रहा है।

Related posts