धनबाद मधुबन थाना क्षेत्र सोमवार को दिन 10: 00 बजे बीआरसी बाघमारा जाने के क्रम में नवागढ़ मोड़ मेन रोड के पास तारग के युवक से मोटरसाइकिल से अचानक सीके भूली सिनीडीह के हेड मास्टर सत्येंद्र विश्वकर्मा के मोटरसाइकिल से आपस में भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों सड़क पर गिर गया और घायल हो गए स्थानीय लोगों ने मधुवन थाना प्रशासन को सुचना दी प्रशासन ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद में भर्ती कराया सुचना मिलते ही सिनीडीह मुखिया प्रतिनिधि बिटु चौहान धनबाद पहुंचे और उपचार कराया एक एक पैर टूट गया एवं सिर पर गंभीर चोंट है स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बीजीएच बोकारो रेफर कर दिया बिट्टू चौहान ने बोकारो लेकर रवाना हो गए सूत्रों से पता चला है कि स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है समाचार लिखे जाने तक होश में नहीं आया है