हजारीबाग/बरकट्ठा:-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में नेत्र और ट्रूनेट जांच केंद्र का उदघाटन हुआ। उदघाटन समारोह में बतौर अतिथि के रूप में सीओ श्रीकांत लाल मांझी, चिकित्सा प्रभारी डॉ० रजनीकांत, मुखिया बसंत साव,सलैया मुखिया गोपाल प्रसाद,बेलकपी मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा उपस्थित थे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर जांच केन्द्र का उदघाटन किया।समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र के लोग अपने नेत्र का जांच बरकट्ठा में नि:शुल्क करा सकते हैं। किन्ही को मोतियाबिंद होने पर उसका इलाज सदर अस्पताल, जयप्रकाश नारायण आई हॉस्पिटल बहेरा आश्रम चौपारण में नि:शुल्क कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि अस्पताल में ट्रुनेट लैब खुलने से लोगों को कोविड जांच में सुविधा होगी। ट्रुनेट से लोगों को चौबीस से छतीस घंटे में कोविड जांच का रिपोर्ट मिल जाएगा। मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने कहा कि बरकट्ठा में जांच केंद्र खुलने से लोगों को सुविधा मिलेगी। समारोह में डॉ दिलीप पासवान, आयुष चिकित्सक मो जसीम, बीपीएम रंजीत कुमार,जयप्रकाश आई हॉस्पिटल के कृति कुमार, स्वास्थ्यकर्मी विशाल सिंह, आउटसोर्सिंग कर्मी मिथलेश भारती, मालती राणा,श्रीकांत पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |