हज़ारीबाग कटकमदाग प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम मेयातु के रहने वाले धीरेंद्र दुबे 1999 में कारगिल योद्धा रहे हैं । कारगिल योद्धा धीरेंद्र दुबे बताते है कि मैं BSF 107 बटालियन के हवलदार मेजर पद पर था व “ऑपरेशन विजय” के लिए चुना गया था । जहाँ 104 इन्फेंट्री (Army) ब्रिगेड के साथ मिल कर हम जंग लड़ रहे थे । तीन और से पहाड़ो से घिरी तंगधार क्षेत्र 0℃ से भी कम तापमान और समुद्रतल से ऊँचाई 16000 फिट जहाँ सामान्य आदमी मानो एक मिनट में बर्फ बन जाये ऐसी परिस्थिति में हम और हमारी सेना दुश्मन के दाँत खट्टे कर रहे थे , कई सैनिक सहीद भी हुवे लेकिन भारतीय सेना हार नही मानी और जीत भारतीय सेना की हुवी ।
सुनिल पाण्डेय कहते हैं कि आज के परिस्थिति में देखा जा रहा है कि लोग सहीद स्मारक पर जा कर फूल चढ़ा कर चलते बन रहे है , लेकिन जो सच मे योद्धा बचे हुवे है सम्मान उनका होना चाहिए ,उनके परिजनों को सरकारी लाभ मिलना चाहिए । राज्य सरकार झारखण्ड के सभी कारगिल युद्ध मे गए सैनिको को सम्मान दे । जिला प्रशासन प्रत्येक वर्ष कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में सम्मान समारोह का आयोजन कर सभी सहीद सैनिको के परिजन कारगिल योद्धा को सम्मानित करे । व उनके परिजनों को नौकरी दे ।
मौके पर अभिमन्यु पाण्डेय , संतोष राणा , पिन्टू साव , मो.सोनू , संजू तुरी , अरुण शर्मा , महेन्द्र शर्मा , नन्दू साव उपस्थित थे ।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |