बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने किचटो पंचायत, बचरा उतरी और बचरा दक्षिणी पंचायत का दौरा कर ग्रामीणों से मुलाकात का क्षेत्र की समस्याओं को जाना| इस क्रम में विधायक ने सबसे पहले किचटो पंचायत के हफुवा, चिरैयाटांड, होसीर, बचरा उतरी के पडरिया, हेसाबार, 122 कोलोनी, एल ओ कोलोनी,64 कोलोनी,,बचरा दक्षिणी के बाजार टांड, अम्बेडकर नगर,4 नं चौक, 1 बीआर कोलोनी में अंबा का चौपाल लगाकर समस्याओं पर तत्काल संबंधित विभाग में उक्त समस्याओं का निदान के लिए पहल की और क्षेत्र में जर्जर पड़े सड़क, नाली, बिजली, पेयजल, पुल पुलिया निर्माण के लिए संबंधित विभाग से वार्ता कर काम को धरातल पर उतारने के लिए आश्वस्त किया | मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक को अधिक से अधिक चापाकल लगवाने, खराब चापाकल को बनवाने, कुआ निर्माण, विधवा पेंशनकी समस्याओं को रखा इस दौरान विधायक ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो में तेजी लाई जाएगी आचार संहिता समाप्त होने के बाद सभी पंचायतों का दौरा किया जा रहा है इस दौरान मूलभूत सुविधाओं को क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा और अंत में|विधायक मद से बने अंबेडकर नगर में सामुदायिक भवन का फिता काट कर उदघाटन किया गया इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र गुप्ता, किचटो मुखिया संगीता देवी, सुभाष साव, संतोष यादव, उमेश यादव,मंगल सिंह,गुड्डू गंझू, शुभम कुमार, दीपक केसरी,विकास कुमार,पवन गुप्ता, तेज नाथ महतो, बल्लू सिंह,टुटू सिंह,टेकलाल महतो चिंतामन महतो, अंगद महतो, रोहन महतो उर्मिला देवी ,सीता देवी,सुकरी देवी, अनील तुरी, महावीर तुरी,सुरेंद्र करमाली महेंद्र महतो,सहदेव महतो, रूप लाल महतो और भी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।