नकली बीज खाद को लेकर खरौंधी के अक्रोशित किसानो ने मुख्य पथ किया जाम,जिला कृषि पदाधिकारी ने नकली खाद बीज गोदाम किया शील, आधा दर्जन दुकान में किया गया जांच गढ़वा जिले के खरौंधी में नकली बीज को लेकर किसानों ने कार्रवाई की मांग को लेकर खरौंधी के आक्रोशित किसानों ने खरौंधी बाजार के चंदनी मोड़ गेट पर सड़क को जाम कर दिया। जाम कर्ताओ के मांग था कि तत्काल करवाई किया जाये। ताकि किसानों को सही गलत का जानकारी हो सकें। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभय कुमार ने स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित किसानों को करवाई की बात कही एवं किसानों को विश्वास दिलाया इसके बाद सड़क को चालू करवाया।खाद बीज के नकली की सूचना पर जिला कृषि पदाधिकारी रामाश्रेय राम ने कृष्णा बीज भंडार के गोदाम का जांच किया। जाँच के क्रम में बहुत सारे नकली डीएपी खाद की बरामदी की गई साथ ही पारस डीएपी खाद के हजारों खाली बोड़ा बरामद किया गया साथ ही 6 तरह के खाद जिसमें पारस डीएपी,ग्रीन फिल्ड डीएपी,इफको,ग्रो प्लस,शक्तिमान यूरिया,खेतान डीएपी प्राप्त किया गया। जिसकी सूचि तैयार किया गया है। एवं गोदाम को चारों तरफ से शील किया गया है। जिला कृषि पदाधिकारी रामाश्रेय राम ने बताया गोदाम की जांच किए। जांच में कई तरह का हजारों बोरा खाद, खाली पैकेट, खाली बोरा, सिलाई का मशीन, रस्सी, क्लर किया मक्का, पैकेट मिला है। सभी का सैंपल जांच के लिए ले लिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई किया जायेगा। मौके पर बीडीओ गणेश महतो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश कुमार, थाना प्रभारी अभय कुमार, पंकज कुमार एवं खरौंधी प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
Related posts
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,
कतरास व राजगंज थानेदार के निलंबन को लेकर पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला,धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल से होगी साज -सज्जा
धूम धाम से मना बाबा का तिलकोत्सव, फाल्गुन मास तक लगेगा मालपुए का भोग, अबीर गुलाल...फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार
फ्लैट में चोरी, लाखों के गहने और कैश लेकर चोर फरार