रांची के एसोटेक हिल्स कार्यालय में अपार्टमेंट बुक करानेवाले उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया



विवादों से पुराना नाता है एसोटेक रीयल इस्टेट डेवलपर्स कंपनी का. कमोबेश इसी को लेकर रांची के एसोटेक हिल्स कार्यालय में अपार्टमेंट बुक करानेवाले उपभोक्ताओं का सब्र टूट गया. उपभोक्ताओं ने एसोटेक हिल्स के प्रमोटर संजीव श्रीवास्तव को घेर कर काफी देर तक हंगामा किया. कंपनी से फ्लैट बुक करानेवाले लोग पैसे वापस करने की मांग कर रहे थे. बोड़ैया रोड स्थित कार्यालय में काफी देर तक हंगामा होता रहा. लोगों का कहना था कि यह कंपनी लोगों से बुकिंग के नाम पर एक बड़ी रकम ले रही है और लाखों रुपये लिये हैं. अब न तो फ्लैट दे रहे हैं और न ही उनके दिये गये पैसे वापिस कर रहे हैं. मौके पर मीडिया कंपनी के कैमरे को देख कर प्रमोटर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार कंपनी के पूर्व निदेशक मनोज श्रीवास्तव ने झारेरा में शिकायत की थी. शिकायत की सुनवाई के बाद झारेरा ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में कंपनी द्वारा रांची में चलाये जा रहे दोनों प्रोजेक्ट भी अब जांच के दायरे में आ चुके हैं. दिल्ली हाइकोर्ट ने एसोटेक लिमिटेड की परिसंपत्तियों की बिक्री और ट्रांसफर पर रोक लगा रखी है. वहीं संजीव श्रीवास्तव ने रांची स्थित दोनों सहायक कंपनियां अपनी बेटियों के नाम ट्रांसफर कर दिया है.

Related posts