Dhanbad:स्थानीय युवाओं को उनके योग्यता अनुसार नियोजन दे बीसीसीएल: अभिषेक सिंह



धनबाद: गुरुवार को झरिया के ऐना कोलियरी में धनबाद और उसके असपास के सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने बैठक किया। भाजपा नेता अभिषेक सिंह को पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। युवाओं को संबोधित करते हुए युवा नेता अभिषेक सिंह ने कहा कि आज हम युवाओं के साथ मिलकर यह मांग करते है कि बीसीसीएल अपने परियोजना और क्षेत्रों में संचालित आउटसोर्सिंग के कार्यों में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएं।जो युवा अपरेंटिस और आई. टी.आई परिक्षित है उन्हें उनकी योग्यता अनुसार रोजगार उपलब्ध करवाया जाए।साथ ही साथ राज्य सरकार से भी मांग करते है कि उन्होंने जो स्थानीय उद्योगों में शत – प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार की घोषणा की है उसे पूरा करने में निर्णायक कदम उठाए जिससे राज्य के युवाओं को फायदा मिल सके।बैठक में युवाओं के साथ आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से जितेंद्र प्रसाद, पवन कुमार साहू,सूरज कुमार,सुनील गुप्ता, प्रकाश नायक,औरंगजेब अली,छोटू कुमार,धनंजन तिवारी,मकसुद,मनोज यादव समेत अन्य युवा उपस्थित थे।

Related posts