सीबीएसई (कक्षा दसवीं) 2022 के परिणाम घोषित: आदित्य कुमार शर्मा 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर बने डीपीएस रांची के टॉपर
अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन करते हुए, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं की परीक्षा 2022 में विद्यालय के गौरवशाली इतिहास में अपनी पहचान बनाई है जिसका परिणाम 22 जुलाई 2022 को घोषित किया गया। इस अवसर पर आदित्य कुमार शर्मा 99. 4 प्रतिशत के साथ विद्यालय के टॉपर बने। परीक्षा में बैठनेवाले 360 विद्यार्थियोंमें 195 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया जबकि 270 ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 57 ने विभिन्न विषयों में 100% अंक प्राप्त किया है। विद्यालय के टॉपर आदित्य कुमार शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय डीपीएस राँची के शिक्षकों का मार्गदर्शन और विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को दिया है। इसअवसरपरविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राम सिंह ने विद्यार्थियों के सफलता पर अपनी प्रसन्नता जाहिर की । अपने उदगार में उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता यहाँ के शिक्षकोंऔरछात्रों द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को भी इसके लिए बधाई दी।