Dhanbad:तापस नाग की मनाई गई पुण्यतिथि



धनबाद निरसा मासस कार्यालय, मुगमा एवं मैथन मे मासस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय तापस नाग की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई, पूर्व विधायक अरूप चटर्जी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय तापस नाग की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी, श्री चटर्जी ने कहा की स्व नाग एक जुझारू कार्यकर्ता थे, वे लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते थे, उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है, मौके पर आगम राम, वापीन घोष, टुनटुन मुखर्जी, मुखिया दिनेश सिंह, प्रभु सिंह, प्रदीप दास, भक्ति मूवी, निरंजन गोराई, मुमताज अंसारी और भी बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड

Related posts