धनबाद निरसा थाना के समीप हटिया मोड़ पर हुई सड़क दुर्घटना में परीक्षा देकर लौट रही एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई । मृतिका बंगाल के कुल्टी थानांतर्गत शीतल पुर की निशा चौहान बताई गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा निशा चौहान अपने भाई के साथ मोटर साइकिल संख्या डब्ल्यू बी 38 एपी 6094 पर निरसा के गोपालगंज स्थित टीचर्स ट्रेनिंग कोलेज से बीए सेमेस्टर थ्री कि परीक्षा देकर अपने घर बंगाल के कुल्टी थानांतर्गत शीतल पुर को लौट रही थी की हटिया मोड़ पर पीछे से द्रुतगति से आ रही एक टेलर ने अपने चपेट में ले लिया । टेलर के धक्के से दोनो गिर गए जंहा छात्र निशा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई , भाई राहुल चौहान को हल्की चोटें आई वह बच गया । धक्का मारने के बाद टेलर फरार होने का असफल प्रयास किया मगर निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के फौरी करवाई से पकड़ लिया गया । पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत करवाई में जुट गई है , लाश को पोस्टमार्टम के लिये धनबाद भेज दिया गया । भाई का रो रो कर बुरा हाल है ।