हजारीबाग झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के जोनल प्रवक्ता डॉ. जमाल अहमद ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बयान कि विपक्ष कोरोना काल में आइसोलेशन में चला गया था, पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि बात की भात पकाने में भाजपावालों का कोई सानी नहीं है। महोदय भूल जाते हैं कि कोरोना की दूसरी लहर के समय जहां देश वायरस की विभीषिका से त्राहिमाम कर रहा था, वहीं देशभक्त भाजपाई नेतृत्व देशवासियों को बचाने में अपनी पूरी ताकत लगाने की बजाए पश्चिम बंगाल के चुनाव में इसे झोंक रहे थे। और सब तरह से अपने शक्ति प्रदर्शन के बाद भी जब चुनाव परिणाम में उसे अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं हो पाया, तो पूरी केंद्र सरकार आइसोलेशन में चली गई थी, जिस सच से देश के साथ ही दुनिया भी वाकिफ है। विपक्ष पर आरोप मढने से पहले यह भी देखना चाहिए कि आपत्काल के उस समय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने कांग्रेस पार्टी का स्टैंड स्पष्ट किया था कि कोरोना से लड़ते वक्त यह हमारी और आपकी लड़ाई नहीं होनी चाहिए, बल्कि वायरस के खिलाफ मिलकर हमारी लड़ाई होनी चाहिए और इतना ही नहीं, इस चुनौतीपूर्ण समय में राजनीतिक भेदभाव से ऊपर उठ कर देशवासियों की सेवा में अपना समय व्यतीत करने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया था। केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से ऑक्सीजन, दवाई, हास्पिटल में बेड, एंबुलेंस व खाद्यान्न सामग्री की कालाबाजारी को रोकने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष श्रीनिवास ने पूरे देश में अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से जहां एक तरफ कालाबाजारी को रोका, वहीं दूसरी तरफ दिन-रात सेवा कर लोगों को संकट से उबारने का काम किया। भाजपा के कई जनप्रतिनिधियों तक ने इनके सेवा भाव को देखकर इन कार्यकर्ताओं को शाबाशी दी। अभी देश को करोना की जंग और मजबूती से लड़ने की जरूरत है, इसलिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस तरीके का बयान देने से बचना चाहिए, जिससे देश की जनता की सेवा भाव में उत्साह की कमी ना हो सके।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |