धनबाद में आज मानसूनी बादल अपनी कहर बरसाने में थे, वहीं आल नोबिलियन अलुमुनि एसोसिएशन के सदस्य अपनी संकल्प को पूरी करने में दृढ़ निश्चय बनाए हुए थे। डी नोबिली मैथन में मयंक सिंह, सन्नी काटेसरिया, सुखी जॉनी, दीपक शाह, मनोज खेमका, अमृत दास और शंकर कुमार ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल कोऑर्डिनेटर और फादर को आदर सम्मान के साथ हैप्पी व लक्की प्लांट भेट दी। और कैंपस में गुलमोहर और नीम के पौधे लगाए। नीम से वातावरण को शुद्धी व गुलमोहर से खूबसूरती में चार चांद लगेगी।भूली में डायरेक्टर फादर माइकल फर्नांडिस प्रिंसिपल सबेशचीयन पुथेनपुरा , फादर विंसेंट के साथ साथ वाइस प्रिंसिपल लाइला मैम और नजरीन मैम।डी नोबिली मुगमा में सर्मीशठा मजूमदार प्रिंसिपल व कॉर्डिनेटर सुष्मिता चौधरी मैम के साथ साथ मनमोहन सिंह शिक्षक और मुग्मा के पंकज चौरसिया थे।और डी नोबिली मेथन में प्रिंसिपल शुक्ला चौधरी वी कोऑर्डिनेटर लीना तिवारी मैम ने खूब बढ़ चढ़ कर अलुन्नी स्टूडनेट्स का सहयोग व इस सोच को सराहया और सभी को आगे पढ़ने वाले बच्चों को भी मार्ग दर्शन और प्रेरणा देने का जिज्ञासा रखा।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |