झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड के हर विभाग में हो रहे विलंब को दूर करने के लिए सामाजिक संस्था ने ज्ञापन सौंपा



*सामाजिक संस्था “समर्पण एक नेक पहल” संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश कुमार चौहान एवं केंद्रीय सचिव राज गोस्वामी ने झारखंड राज्य के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के आवासीय कार्यालय पहुंचकर शिक्षा से संबंधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी बोर्ड के द्वारा हो रहे विलंब हो समाप्त करने की बात कही गई हैं क्योंकि पॉलिटेक्निक का रिजल्ट क़रीब एक महीना पहले ही आ चुका है परंतु अभी तक काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, इसके साथ-साथ अन्य विभागों में भी बहुत ज्यादा विलंब हो रहा है जिसके कारण राज्य के विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और तरह तरह की चिंताएं उन्हें सता रही है इसे देखते हुए संस्था ने यह कदम उठाया, उपरोक्त मामले पर विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सकरात्मक पहल करने की बात कही हैं और बताएं कि जल्द ही इस समस्या को राज्य सरकार के पास रखूँगा और इस समस्या का समाधान करने की पूरी कोशिश करूंगा मौके पर संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान, केंद्रीय सचिव राज गोस्वामी सक्रिय सदस्य किसलय कुमार झा, साहेंद्र कुमार बसंत महतो इत्यादि उपस्थित थे l*

Related posts