धनबाद :आज धनबाद, बरटांड़, एलआईसी ब्रांच 1 में अभिकर्ता विश्राम दिवस के तीसरे चरण के आंदोलन में पुनः विरोध प्रदर्शन किया गया शाखा सचिव दिनेश उपाध्याय ने बताया एल. आई. सी. प्रबंधन द्वारा अभिकर्ताओ के प्रति गलत रवैये के विरोध में मूसलधार बारिस के बावजूद हम अभिकर्ता विरोध प्रदर्शन के लिए आज डटे रहें तथा धनबाद शाखा1 के अभिकर्ताओ ने शाखा में आकर भी कोई सेवा प्रदान नहीं किया और सभी अभिकर्ताओं ने प्रीमियम बीमा धारको के लिए भी कोविड में देर से प्रीमियम जमा पर ब्याज माफ करने के लिए नारे बाजी की इस आंदोलन में शाखा अध्यक्ष बिनोद कुमार ठाकुर शाखा सचिव दिनेश उपाध्याय, बिशाल जैन ,पिनाकी रंजन दत्ता दशरथ साव, प्रमोद कुमार, राम वृक्ष प्रसाद, जयलाल प्रसाद, गणेश मंडल, यू एस द्विवेदी , विनय सिमह ,शशांक पाडे़,अजय पोदार एवं अन्य अभिकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल थे
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |