अपनी मांगों को लेकर कोवाओए करेगा आंदोलन : उदय वाहन से जुडी समस्याओं को लेकर पीबी एरिया में हुई बैठक



पुटकी | कोयलांचल वाहन ओनर्स एसोसिएशन की एक बैठक आज पुटकी श्रमिक क्लब में अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किया गया |
बैठक में अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सभी एसओआर वाहन मालिक जेम में अपना अपना निबंधन करा लें | बीसीसीएल प्रबंधन के अनुसार हमसभी वाहन मालिक जेम में भाग लेंगे, लेकिन जेम में पूंजी पतियों को रोकने के लिए टेंडर में अनुभव लगाने, कंपनी की ओर से डीजल मुहैया कराने समेत अन्य मांग को लेकर कोयला भवन पर धरना दिया जाएगा | कोयला भवन पर धरना से पूर्व सभी एरिया में एक एक बैठक किया जायेगा और जेम में निबंधन करने के लिए वाहन मालिकों को प्रेरित किया जाएगा | इसके साथ ही अपनी मांगों को लेकर सभी एरिया में एक रणनीति बनाया जाएगा | उसके बाद सभी वाहन मालिक एक साथ कोयला भवन पर धरना देंगे |
एसोसिएशन के सचिव ग्यास ने कहा कि अपनी रोजगार बचाने के लिए जेम से टेंडर में भाग लेना होगा | इसके साथ साथ अपनी मांगो को लेकर आंदोलन भी करना होगा |
बैठक के पूर्व पीबी एरिया में वाहन मालिकों की समस्याओं को लेकर जीएम् अरुण कुमार से मिल कर बातचीत की गयी | जिसमे जीएम ने वाहन मालिकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश देते हुए समस्या को निदान करने की हिदायत दी |
बैठक में मुख्य रूप से दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष दशरथ यादव, सह सचिव सुनील जी पांडेय, दिलीप यादव, बिश्वजीत मुखर्जी, मंजूर आलम खान, पप्पु झा, पप्पु अंसारी, अंजर हुसैन, मो असलम, बिरजू दसौंधी, मो सफीक, उमेश यादव, बिशुनदेव यादव, प्रेम कुमार एवं अन्य वाहन मालिक मौजूद थे |

Related posts