भावी मेयर प्रत्याशी- कुमार अंकेश राज उर्फ़ पप्पू साह ने कार्मेल स्कूल की छात्रा प्रतिभा खेतान को धनबाद जिले के दसवीं में द्वितीय टॉपर(98.4%)आने पर उसे मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया एवंम गुलदस्ता देकर सम्मानित कर बधाई एवंम शुभकामनाएं दिए एवंम आगे भी टॉप करने की शुभकामना दी। प्रतिभा के पिता श्री सुमित खैतान एवंम माता मीनू खेतान है जो पुराना बाजार रतनजी रोड के मारवाड़ी युवा मंच के पास धनबाद के रहने वाले हैं । मौके पर अमित प्रताप साव, ब्रजेश कुमार गुप्ता उर्फ़ नन्हें, जितेंद्र यादव,अनिल यादव ,जितेंद्र महतो आदि उपस्थित थे

