न्यायालय अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा बैठक उपायुक्त कार्यालय कक्ष में हुई आयोजित



साहिबगंज:- उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में न्यायालय अंतर्गत लंबित वादों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान बताया गया कि विभिन्न विभागों के लगभग 113 मामले न्यायालय में लंबित हैं। इस संबंध में उपायुक्त ने विभागवार उनके यहाँ लंबित वादों का कारण जाना तथा जल्द से जल्द मामलों के विरुद्ध काउंटर फ़ाइल कर निपटारा करने का निर्देश दिया।इस क्रम में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को शौचालय से संबंधित मामले पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने सभी विभागों से मामले कब से लंबित हैं इसकी तिथि जानते हुए लंबित रहने का कारण भी जाना। वहीं लघु सिंचाई, पंचायती राज, विधुत विभाग, शिक्षा अधीक्षक, शिक्षा पदाधिकारी, नजारत, कल्याण कार्यालय, आपूर्ति विभाग, अंचल कार्यालयों द्वारा लंबित मामलों के स्थिति की समीक्षा की तथा जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता विनय मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुर्गानंद झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ओंकार नाथ, जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश कुमार पासवान, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गोविंद कच्छप, कार्यपालक अभियंता विधुत प्रमंडल राज कुमार, विभिन प्रखंडो के अंचलाधिकारी तथा अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related posts