साहिबगंज:- साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में टेंपू चालक चंदन कुमार यादव हत्या मामले में 72 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही हो सकी है। हालांकि रेल पुलिस का दावा है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए रेल पुलिस लगातार ताबड़ तोड़ छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक आरोपी रेल पुलिस की पकड़ से दूर है। दरअसल 28 अगस्त की देर शाम टेंपू चालक चंदन यादव को मिथुन समेत पांच लोगों ने चाकू घोपकर हत्या कर दी थी। वही इसको लेकर रेल थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। स्टेशन परिसर में भी इन अपराधियों की तलाश की जा रही है जबकि घर पर देर रात छापेमारी की गई है। जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्त में होगा।