पुलिस लाईन मैदान से 124 हवलदार व सिपाही एएसआई का ट्रेनिंग लेने के लिए नेतरहाट हुए रवाना


साहिबगंज:- जिले में पदस्थापित 124 हवलदार एवं सिपाही एएसआई का प्रशिक्षण लेने के लिए जंगल वेलफेयर स्कूल नेतरहाट जाने के लिए पुलिस लाईन मैदान से वाहन से रवाना हुए। जहां इन सभी हवलदार व सिपाही को प्रशिक्षण के लिए कमान दे दिया गया है। वही इस ट्रेनिंग में चयनित हवलदार व सिपाही को नेतरहाट स्थित जंगल वेलफेयर प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचने का निर्देश दिया गया है। जहां सभी पुलिस के जवान वाहनों से रवाना होते हुए देखे गए।

Related posts