विहिप रांची ग्रामीण जिला का एक प्रतिनिधिमंडल मिला बलात्कार पीड़िता से


बेड़ो/रांची।विश्व हिन्दू परिषद रांची ग्रामीण जिला का एक प्रतिनिधिमंडल आज बेड़ो प्रखंड के नरकोपी थाना क्षेत्र के बलात्कार पीड़ित आदिवासी परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया। मौके पर विहिप जिला उपाध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग भी किया। तथा उन्हें केस में और पीड़ित बच्ची को आगे पढ़ाई में पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया। प्रतिनिधिमंडल ने अभियुक्त सहरुद्दीन अंसारी के घर भी जाकर उनके परिवार वालों से मिलकर उनका पक्ष जानना चाहा पर वे घर से फरार मिले। पड़ोसियों ने बताया कि परिवार वाले अभियुक्त को अब पागल करार दे रहे हैं। विहिप प्रतिनिधिमंडल के साथ *सच तक चैनल के निदेशक मनीष कश्यप* जी भी अपने सहयोगी के साथ रिपोर्टिंग कर रहे थे। विहिप जिला मंत्री रोबिन कुमार एवं जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार ने अपने संयुक्त बयान में कहा है कि जिला प्रशासन अभियुक्त को बचाने या हल्के धारा लगाकर बचाने का कार्य न करे बल्कि साक्ष्यों के आधार पर कठोर से कठोर दंड शीघ्र सुनिश्चित कराए। प्रतिनिधिमंडल में बजरंग दल बेड़ो प्रखंड संयोजक ज्वाला सिंह, इंद्राणी देवी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Related posts