मांडर थाना अंतर्गत ग्राम बुुढ़ाखुखरा खेल मैदान में शहीद एतवा उरांव, पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का उद्घाटन नौशाद आलम


रांची/मांडर।(भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राँची के द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान पुलिस उपाधीक्षक खलारी, पुलिस निरीक्षक मांंडर अंचल, थाना प्रभारी मांडर, थाना प्रभारी चान्हो एवं अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के द्वारा राँची पुलिस के तरफ से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत रनर एवं विनर टीम को जर्सी के साथ फुटबॉल एवं रेफरी को भी जर्सी देने का आश्वासन दिए। कार्यक्रम के उद्घाटन के उपरांत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार का खेल समाज को एक साथ जोड़ने तथा भाईचारा बनाए रखने में सहयोग करता है रहता है, इस तरह का खेल का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए ताकि युवाओं के साथ एक खुशहाल समाज का गठन किया जा सके। साथ ही युवाओं को इसका लाभ झारखंड सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार के बहाली में मिले।

Related posts