आज न्यू क्वार्टर में तीन दिवसीय स्वर्गीय रूद्रबहादुर तामंग के नाम से फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ




आज न्यू क्वार्टर में तीन दिवसीय स्वर्गीय रूद्रबहादुर तामंग के नाम से फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद रणविजय महतो वार्ड 33 और वार्ड नंबर 30 के निवर्तमान पार्षद निर्मला देवी को बुलाया गया सर्वप्रथम आए हुए तमाम अतिथि, खिलाड़ी और दर्शकों ने स्वर्गीय रूद्रबहादुर तामंग के आत्मा की शांति के लिए 30 सेकंड मौन रखा फिर फिता काटकर फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया शुरुआती मैच थ्री स्टार क्लब आमटाल वर्सेस बंगाली कोठी के बीच हुआ जिसमें आमटाल ने 2-0 से बंगाली कोटी को हराकर मैच की शुरुआत की मौके पर पार्षद प्रतिनिधि मुकेश महतो, शीतल दत्ता, दिनेश महतो ,बिशंबर महतो, अमरेंद्र सिंह, किशोर तामंग, बिट्टू,संसार, छोटू,पिंटू, पुलका,विकास ठाकुर, सुरेश सिंह, प्रेम कुमार,

Related posts