नेशनल न्यूट्रिशन वीक में पोषक भोजन थीम पर दिव्यांग बच्चों के बीच ड्राइंग कंपटीशन

धनबाद: शनिवार को दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में नेशनल न्यूट्रीशन वीक यानी राष्ट्रीय पोषण सप्ताह जो 1 सितंबर से 7 सितंबर तक मनाया जाता है के तहत बच्चों को हेल्दी और खानपान को लेकर जागरूकता हेतु एवं सब्जी ,फलों के लाभ के बारे में बताते हुए बच्चों के बीच पोषक भोजन थीम पर ड्राइंग कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। आज के मुख्य अतिथि डॉ. गणेश चकवर्ती तथा माधुरी पान थे जिन्होंने बच्चों के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। डॉ. चकवर्ती ने बच्चों को हरी सब्जियों , फल ,दूध तथा दूध से बने प्रोडक्ट, अंडा आदि सभी संतुलित आहार की उपयोगिता बताई। विजेता बच्चो को प्रोत्साहन पुरूस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के उपरांत गौरव आनंद के द्वारा बच्चो को अल्पाहार वितरित किया गया। सचिव अनिता अग्रवाल ने कहा हमारे बच्चे स्वस्थ होंगे तभी समाज तथा देश स्वस्थ होगा।

Related posts