आम हाइवा आनर्स एसोसिएशन ने निरसा में MPL को दिया 5 सूत्री मांगों पर वार्ता का अल्टीमेटम, वरना बंद होगा परिचालन




आम हाईवा ओनर्स एसोसिएशन निरसा द्वारा शनिवार की दोपहर बैठक कर एमपीएल को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर प्रबंधन हमारी 5 सूत्री मांगों को लेकर 4 सितंबर तक वार्ता नहीं करती है तो 5 सितंबर से हाईवा का परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया जाएगा बताया कि पूर्व में हुए बैठक में यह फैसला लिया गया था कि 16 अगस्त तक बैठक बुलाया जाएगा। परंतु आज तक बैठक नहीं बुलाई गई है। जिसे लेकर हाइवा ऑनर्स में काफी आक्रोश है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष हरीराम अग्रवाल ने बताया कि पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, निरसा थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव के समझ एमपीएल ओपी परिसर में ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के प्रतिनिधियों ने आश्वासन दिया था कि 16 अगस्त तक वार्ता कर एसोसिएशन के सभी मांगों पर सकारात्मक पहल की जाएगी। उसके बाद उस समय हम लोगों ने आंदोलन वापस ले लिया। परंतु उसमें आज तक पहल नही की गई।
मालूम रहे कि ट्रांसपोर्टरों ने पूर्व निर्धारित भाड़ा में 20% बढ़ोतरी एवं समय पर भाड़ा भुगतान, विभिन्न कोलियरी में कोयला लोडिंग के दौरान लोडिंग चार्ज के रूप में लिए जा रहे अवैध वसूली पर रोक, वाहन मालिकों को भाड़ा भुगतान समय पर करने एवं एसोसिएशन कार्यालय में स्टेटमेंट उपलब्ध करवाने की व्यवस्था, परिवहन कार्य में अधिक से अधिक स्थानीय लोगों को नियोजन देने की आदि मांगों को लेकर आम हाईवा ऑनर्स एसोसिएशन ने 5 अगस्त से एमपीएल की कोयला एवं छाई ढुलाई बंद कर रखा था। जिसके बाद बैठक कर यह निर्णय लिया गया था कि सारे मुद्दों पर 16 अगस्त तक मामले को सुलझा लिया जाएगा।

Related posts