मार्क्सवादी समन्वय समिति निरसा प्रखंड कार्यालय के समीप 12 सितंबर  को करेगी धरना प्रदर्शन

निरसा मार्क्सवादी समन्वय समिति निरसा प्रखंड कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष का० टुटुन मुखर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तथा संचालन मुमताज अंसारी ने किया । सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित मासस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष आगम राम ने कहा कि मासस हमेशा से ही शोषण जुल्म और अन्याय के खिलाफ लड़ते आई है तथा आज भी उसी तेवर के साथ धनबाद कोयलांचल के साथ-साथ पूरे झारखंड में गरीबों की लड़ाई लड़ रही है । मोदी शासन में सबसे ज्यादा गरीब प्रभावित है । कल कारखाने बंद हो रहे हैं जिससे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है । सभी आवश्यक सामानों पर  टैक्स लगाकर सरकार ने लोगों का जीना हराम कर दिया है । कल्याणकारी योजनाओं की राशि में सरकार ने कटौती कर दिया है ।श्रम कानूनों को समाप्त कर मजदूरों के अधिकार छीने जा रहे हैं । निरसा प्रखंड और अंचल में भ्रष्टाचार चरम पर है । बिना चढ़ावे के कोई काम नहीं हो रहा है । सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार जमीन के दाखिल खारिज में सुनने को मिल रहा है । किसान क्रेडिट कार्ड में घोर लापरवाही बढ़ती जा रही है । पूरे जिले में सुखाड़ की स्थिति है जिसका लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है । बिजली की स्थिति दयनीय है ।भाजपा झारखंड सरकार को अस्थिर करने में लगी  हुई हैं जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहा है ।झारखंड सरकार ने भी बेरोजगारों को निराश ही किया है  । निरसा  क्षेत्र में मैथन पंचेत  और एम.पी.एल जैसे उत्पादन संयंत्र रहने के बाद भी यहां के लोग बिजली कटौती से परेशान है । सम्मेलन को  टुटुन मुखर्जी , मुमताज अंसारी ,लालू ओझा , दिनेश सिंह (मुखिया) , निरंजन गोराई  , लखन सिंह , मिहिलाल सोरेन, तारापद गोप, जय देव पात्र , आनंदमय पांडे , बंशीधर मंडल ,  जनक भंडारी   मणिशंकर सेन ,  रावण महतो,  अजीत साहनी , संतोष दास ,  रवि लाल माझी , कमाल हुसैन , नताशा हेंब्रम ,  राजेश मंडल,  अजीत महतो , दिवाकर तंतुबाय   दुलाल सिंह,  ईश्वरनाग,   रमाकांत भंडारी,  शंकर सिंह,  फटिक चंद्र दां , अजीत साहनी इत्यादि ने संबोधित किया । सम्मेलन में यह तय किया गया कि अंचल में व्याप्त धांधली के खिलाफ 12 सितंबर2022 को प्रखंड कार्यालय के समक्ष महाधरना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

Related posts