श्रीश्री गणिनाथ गोविन्द सेवा संस्थान की ओर से कुलगुरु श्री गणिनाथ गोविन्द जी महाराज की मनाई गई 42वीं जयंती



गिरिडीह: अखिल भारतीय मध्यदैशी वैश्य सभा के तत्वाधान श्रीश्री गणिनाथ गोविन्द सेवा संस्थान द्वारा शनिवार को कुलगुरु श्री गणिनाथ गोविन्द जी महाराज की 42वीं जयंती समारोह शहर के कुटिया रोड स्थित गोयनका धर्मशाला में आयोजित किया गया। जयंती समारोह की शुरुआत कुलगुरु गणिनाथ गोविन्द जी की भव्य रूप से पूजा अर्चना कर की गई। पूजा में समाज के सैंकड़ों लोग शामिल हुए। पूजा पश्चात बतौर मुख्य अतिथि सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह सहित समाज के बुजुर्गों द्वारा संयुक्त रूप से ध्वाजारोहण किया गया। इस मौके पर श्री गणिनाथ गोविन्द सेवा संस्थान की ओर से देवघर से आये मुख्य अतिथि अखिल भरतीय मध्यदैशीय वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साह, महासचिव उत्तम गुप्ता, पूर्व प्रदेश महामंत्री अशोक गुप्ता, बोकारो के पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार गुप्ता, महिला विंग के प्रदेश अध्यक्षा नीतू शंकर, पूर्व प्रदेश अध्यक्षा मनिषा नारायण साह, यूवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष राहुल मधेशिया, कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता, देवघर जिला के युवा अध्यक्ष सोनू गुप्ता सहित अन्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया गया। इस दौरान प्रदेश कमिटी द्वारा समाज के पूर्व स्थानीय पदाधिकारियों राजेन्द्र गुप्ता, रंजीत प्रसाद गुप्ता, अजय गुप्ता, केदार प्रसाद गुप्ता, विजय गुप्ता, शंकर गुप्ता के अलावे वर्तमान में श्री गणिनाथ गोविन्द सेवा समिति के रिंकेश कुमार, जयदेव गुप्ता, आलोक गुप्ता, विशाल गुप्ता, निशांत गुप्ता, विकास कुमार, विकास गुप्ता, रवि कुमार, सोनल गुप्ता, रिशु गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देकर समाज रत्न से सम्मानित किया गया।

Related posts