जमशेदपुर: दुमका में हुए आदिवासी नाबालिग बच्ची की बलात्कार कर हत्या मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है उन्होंने साफ तौर पर कहा पिछले दिनों ही लव जिहाद जैसे मामलों को लेकर रांची में एक प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार को आगाह किया गया था मगर झारखंड की हेमंत सरकार की लापरवाही का नतीजा है कि आज झारखंड में आदिवासी बच्चियों का यह हाल हो रहा है उन्होंने कहा कि दुमका की अंकिता मामले में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा इस तरह की घटनाएं होती रहती है रघुवर दास ने कहा कि मुख्यमंत्री का इस तरह का बयान कतई शोभा नहीं दे रहा है राज्य में अराजकता और भाई के माहौल में महिलाएं एवं आदिवासी बच्चियां जीने को मजबूर है रघुवर दास ने साफ कहा कि राज्य सरकार को एसआईटी का गठन कर इस तरह के मामले को तुरंत सुलझाना चाहिए इतना ही नहीं उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से भी मांग की है कि देश में किस प्रकार पीएफआई एवं बांग्लादेशी ताकत काम कर रहा है उस पर अभिलंब पाबंदी लगाई जाए रघुवर दास ने साफ तौर पर कहा कि अगर राज्य मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नहीं चल रहा है तो वह अपने पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को राज्य का कमान सौंप दें ताकि राज्य में इस तरह की अराजकता और भय का माहौल नहीं हो।