जमशेदपुर: देश की बड़ी संस्था डाक विभाग के कर्मचारियों और भारतीय मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन में विधायक सरयू राय ने कहा एक लड़ाई पूंजी पातियो के खिलाफ अपनी भागीदारी के लिए सुनिश्चित करनी होगी । जहा आज डाक विभाग जैसे संस्थायो को बचाने के लिए सरकार को अपनी नीतियों में बदलाव करनी पड़ेगी जहा आज कोई भी व्यक्ति चाहता है अपने जीवन काल में पूरा नौकृंका पूरा दाम मिले पेंशन प्रक्रिया से लेकर काम का समय निर्धारित हो जहा आज विज्ञान के बढ़ते दौर में सरकार के सामने बड़ी चुनौती है ताकि इन संस्थाओं को कैसे बचाए रखे । जहा मजदूर संघ के कोल्हान अध्यक्ष ने कहा हम मजदूरों को अपने उन्नति के साथ देश की उन्नति भी सुनिश्चित करनी है ।