उपायुक्त को बनाया क्लब का सदस्य
गोविंदपुर.जरूरतमंद के चेहरों पर मुस्कान बिखेरना रोटेरियन की पहचान है। जन सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल का प्रयास सराहनीय है। वृद्धों के लिए रामाश्रम क्लब का एक अच्छा प्रोजेक्ट है और क्लब के सदस्य अपने खर्च पर रामाश्रम का संचालन कर रहे हैं। क्लब के हर सकारात्मक कार्य में उनका सहयोग रहेगा.उपायुक्त संदीप सिंह ने पार्क लेन रिसोर्ट गोविंदपुर में आयोजित आठवें चेंज ओवर समारोह को सम्बोधित करते हुए उक्त बातें कही.उपायुक्त चेन्जओवर समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे.रोटरी क्लब धनबाद सेंट्रल के अध्यक्ष बने अमरेश सिंह ने कहा उनकी टीम सेवा कार्यों को और विस्तार रूप देगी. जनकल्याण की नई नई योजनाओं को शीघ्र धरातल पर उतारा जाएगा. जरूरतमंदों के कल्याण के लिए विभिन्न सेवा, जन उपयोगी एवं स्वास्थ्य कैंप विभिन्न स्थानों में आयोजित किए जाएंगे. रोटरी क्लब के आठवें चेंज ओवर कार्यक्रम में अमरेश सिंह अध्यक्ष, डॉ विभास सहाय शैलेंद्र नरूला एवं बलराम अग्रवाल उपाध्यक्ष, सुशांत कुमार निवर्तमान अध्यक्ष, राहुल गोयल निर्वाचित अध्यक्ष, दीपक कनोडिया सचिव ,अमित सुल्तानिया संयुक्त सचिव, विनीत तुलसियान कोषाध्यक्ष,चेतन तुलसियान सार्जेंट एट आर्म्स, पंकज गोयल चेयरमैन लिटरेसी,संजय अग्रवाल चेयरमैन पब्लिक रिलेशन, प्रकाश चौधरी चेयरमैन सर्विस प्रोजेक्ट, राहुल डोकानिया एवं संदीप भसीन चेयरमैन यूथ लीडरशिप, डॉक्टर रामानुज एवं देवेंद्र तिवारी चेयरमैन मेडिकल कैंप, डॉ आशीष बजाज क्लब एडमिनिस्ट्रेशन, गोपी कटेसरिया चेयरमैन रूरल प्रोजेक्ट, नीतेश बूबना एवं रितेश कोठारी चेयरमैन रामाश्रम, अमित जैन चेयरमैन चेंज ओवर सेरिमनी मनोज मोदी चेयरमैन रोटरी फाउंडेशन राजेश अग्रवाल सुनील गोयल बृजेश नारनोली दीपक बंसल दिलीप गोयल निदेशक बनाए गए चेंज ओवर कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक संदीप नारंग रोटरी फाउंडेशन के प्रभारी राजन गंडोत्रा रमनीत सिंह वालिया रंजीत यादव डॉ साधना अनु नारंग अमित जैन समेत अन्य उपस्थित थे.