धनबाद:कतरासगढ़ के जाने-माने प्रख्यात शिक्षक और समाजसेवी डॉ. रंजीत कुमार का लायंस क्लब कतरासगढ़ में बतौर द्वितीय उपाध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं l लायंस क्लब कतरासगढ़ की आम बैठक में यह निर्णय लिया गया l डॉ.रंजीत कुमार पिछले 20 वर्षों से गुरुकुल शैक्षणिक संस्थान के माध्यम से हजारों बच्चों के भविष्य को बदलने में कामयाब हुए हैं lवंचित और गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के अलावा कई सामाजिक कार्यों और संगठनों में इनकी हिस्सेदारी है. डॉक्टर रंजीत कुमार को क्लब के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव डॉ प्रियंका कुमारी, कोषाध्यक्ष आकाश गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रथम राजेश स्वर्णकार, जोनल चेयरपर्सन देव कुमार वर्मा, एलसीआईएफ डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक उड़ानी और रीजन चेयरपर्सन दिनेश पुरी ने लायन परिवार में जुड़ने की हार्दिक बधाई दी l
लायंस क्लब कतरासगढ़ से जुड़ने के बाद डॉक्टर रंजीत कुमार ने कहा कि लायन इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी समाजसेवी संस्था है और क्लब के सदस्यों द्वारा पिछले 2 वर्षों से कतरास ही नहीं बल्कि पूरे जिले में कई बेहतरीन कार्य किए गए हैं l लायंस क्लब कतरास के संस्थापक अध्यक्ष देव कुमार वर्मा द्वारा पूरे क्षेत्र में लायनवाद में एक नई जान डाली गई है l कई गणमान्य लोग पिछले दो महीने में लायन परिवार से जुड़े हैं तथा समाज सेवा के लिए अपनी रुचि बढ़ाई है. lबताते चलें कि पिछले कई दशकों से कतरास में लायनवाद में घोर कमी आई थी जिसको देखते हुए दिसंबर 2020 में देव कुमार वर्मा ने बतौर अध्यक्ष लायंस क्लब कतरास का गठन किया था उसके बाद दूसरे क्लब लायंस क्लब कतरासगढ़ की स्थापना 15 जुलाई 2022 को जिलापाल विवेक चौधरी और आयकर आयुक्त, जमशेदपुर के हाथों जॉन माइकल ऑडिटोरियम जमशेदपुर में हुई l