रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा ओबी डंप करने पर जोगता 11 न0 पर दलित और आदिवासी का विरोध प्रदर्शन

धनबाद, रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा ओबी डंप करने पर जोगता 11न०दलित और आदिवासी का विरोध रामावतार आउटसोर्सिंग कंपनी के द्वारा ओबी डंप करने पर जोगता 11 नं दलित और आदिवासी का विरोध,दिनांक 9/9/2022 को जोगता 11 नं के महिलाओं और पुरुषों ग्रामीणों का कहना है कि हमलौग के पूर्वज अंग्रेजो के जमाने से रहते आ रहे है और हमलौग प्रदूषण मुक्त थे लेकिन जब से रामवतार आउटसोर्सिंग आयी है प्रदूसन गैश आग लगा ओबी गिराने का काम कर रही है और जोगता 11नं के ग्रामीणों का मौत का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है आये दिन इश्कि हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि हमारे घर के सामने ओबी गिराने लगे हैं जोगता 11 नंबर के ग्रामीण टिवी कैंसर जैसे रोगो से ग्रसित होने लगे है रामवतार आउटसोर्सिंग कंपनी स्टार्ट करने से पहले ब्रेकेटिंग करना चाहिए था लेकिन नही किया गया था,ये सब bccl के मिलीभगत से ग्रामीणों को मौत के मुँह में सभी ग्रामीणों को धकेला जा रहा हैं

ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से सरकार तक बात पहुचाने की बात कही और सरकार से मांग की हमलोगो दलितों आदिवासी को प्रदूषण मुक्त कर बचाये और हमलोगो 10 मीटर के दायरे मे रह रहे को 75% रोजगार मुहैया कराने की बात कही,वही जोगता 11 नं के ग्रामीणों का कहना है कि bccl के मैनेजर एजेंट द्वारा धमकी दी गई कि तुम सब का घर ढक देंगे ओबी गिरेगा ज्यादा करोगे तो महिलाओं को लेडिस पुलिश और cisf के टीम लाकर पिटवाया जाएगा ग्रामीणों के मुताबिक रामवतार आऊटसोर्सिंग और bccl के आधिकारीयो के द्वारा बताया गया की हमलोगो का हक छिन कर गुंडागर्दी कराइ जा रही है।

मुख्य रुप से ग्रामीणों में रवि विद्रोही,सुशील हैमरम, सुमित मांझी, विशाल बाउरी, कुन्दन हरी, रोशन चौधरी, चन्दन भुईया, इद्राजित मांझी,सोनू, शुजल, छोटु, ड्रोगी भारती,पवन यादव , विक्की, और अन्य महिलाएं भी महजूद थे!

Related posts