धनबाद निरसा में मासस के द्वारा निरसा प्रखंड में एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमें मुख्य मांग निरसा अंचल में आम लोगों को जमीन दाखिल खारिज एवं पंची 2 में नाम दर्ज कराने और जमीन की रसीद कटाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है तथा सभी आवश्यक काम जात जमा कराने के बाद भी संबंधित कर्मचारियों द्वारा भागा दोहन की शिकायत प्राप्त हो रही है विकास कार्य भी ठप पड़े हुए हैं तथा कुछ जगहों पर सड़कें जर्जर हो चुकी है ऐसी स्थिति में हम आज धरना के माध्यम से मांग करते हैं
1 जमीन का दाखिल और खारिज विभिन्न पंचायतों में कैंप लगाकर किया जाए तथा आवेदन प्राप्त होने के निर्धारित समय के अंदर उसका निष्पादन किया जाए
2 पंची 2 में नाम चढ़ाने के लिए तथा रसीद काटने के काम में अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान न किया जाए हल्का आठ एवं हल्का 9 का रसीद काटने की व्यवस्था की जाए
3 भूमिहीनों को सरकारी जमीन का वितरण किया जाए तथा उसके पास जमीन नहीं है उन्हें जमीन उपलब्ध कराकर जरूरतमंदों को प्रधानमंत्री आवास अंबेडकर आवास दिया जाए
4 कचहरी भवन या अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी को उपस्थिति सुनिश्चित की जाए l
5 किसानों का कृषि ऋण माफ किया जाए तथा किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया जाए
6 निरसा प्रखंड को सुखा के कारण अबिलम्ब राहत कार्य चलाया जाए l
7 बिजली कटौती पर रोक लगाए जाए तथा 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए l
8 जन वितरण प्रणाली को शुद्ध किया जाए तथा दुकानों के खोले जाने का समय निर्धारित किया जाए किरासन तेल का वितरण सुनिश्चित किया जाए l
9 स्वास्थ्य केंद्र उप केंद्र में चिकित्सक और दवा का व्यवस्था किया जाए l
10 जाति आय आवासीय इत्यादि प्रमाण पत्र निर्धारित समय के अंतर्गत दिया जाए l
11 ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत में प्रदत्त राशि,द्वारा पेयजल और सिंचाई व्यवस्था पर अधिक राशि खर्च किया जाए l
12 सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए मनरेगा योजना को सुचारू रूप से चलाया जाए जिससे लोगों को रोजगार मिल सके l
13 ग्रामीण क्षेत्र में कृषि कार्य हेतु डीप बोरिंग और सिंचाई कूप की व्यवस्था किया जाए l
इस धरना में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में टूटन मुखर्जी ,आगम राम , दिल मोहम्मद , बादल बाउरी, रामाकांत भंडारी, लखन सिंह, राजू राय , प्रभु सिंह, निरंजन गोराई, मणि शंकर सेन, रोहित बाउरी, दिनेश सिंह, सपन गोराई, शांति तुरी, तारा पद गोपी, रविलाल हेंब्रम, वापीन घोष सलीम अंसारी, अजय पासवान, हरे राम, मनोज सिंह, आशा कुंभकार, इत्यादि उपस्थित थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड