धनबाद. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के साथ कैबिनेट की बैठक में 1932 का खतियान आधारित स्थानीय नीति राज्य में लागू करने के प्रस्ताव पर मंजूरी मिलने की ख़ुशी में धनबाद जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रणधीर वर्मा चौक पर जश्न मनाया.होली दिवाली
मनाया.एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारा लगाए.जिला अध्यक्ष रमेश टुड्डू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ऐतिहासिक निर्णय जिसका झारखंड वासी स्वागत करता है आने वाले 50 सालों तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही रहेंगे.जिस तरह का काम हेमंत सोरेन ने आज झारखंड की जनता के लिए किया है
अब झारखंड में 1932 या पूर्व को झारखंड का स्थानीय निवासी माना जाएगा। साथ ही इस प्रस्ताव को 9 वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार प्रस्ताव को भेजा जाएगा। रणधीर वर्मा चौक के जश्न में झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रमेश टूडू ,बाघमारा प्रखंड के अध्यक्ष रतीलाल टूडू, वरिष्ठ अधिवक्ता कंसारी मंडल, देबू महतो समेत अन्य झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे