गिरिडीह से रांची जा रही बस हजारीबाग में हादसे का शिकार, 5 लोगों की मौत, 45 लोग घायल

गिरिडीह :-र्कीतन समागम में शामिल होने गिरिडीह के स्टेशन रोड के प्रधान गुरुद्वारा से रांची जा रही शिवा बस नदी में पलट गयी है. हजारीबाग-बगोदर रोड NH-100 पर दारू के बीच शिवानी नदी में बस पलटी है. इसमें 5 लोगों की मौत हो गयी है. 45 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बस की पत्ती टूटने के बाद बस अनियंत्रित हो गई. बताया जा रहा है की बस में कुल 52 यात्री सवार थे. फिलहाल मृतकों के नाम सामने नहीं आ पाए है. जानकारी के अनुसार तीन तीर्थ यात्रियों का शव बाहर निकाले जा चुके है. जबकि चाौथा शव अब भी बस में ही फंसा हुआ है. जानकारी मिलने के बाद हजारीबाग प्रशासन भी हरकत में आया और डीसी नैंसी सहाय के निर्देश पर राहत कार्य शुरू कराया गया है. इस दौरान घटना की जानकारी मिली तो गिरिडीह से भी सिख समुदाय के काफी संख्या में लोग घटनास्थल के लिए रवाना हुए है .

Related posts