धनबाद:रविवार को जिला जनता दल यू के जिला महासचिव विनय सिन्हा के द्वारा रविवार को अपने आवासीय कार्यालय भूली में सदस्यता अभियान चलाया गया. इस सदस्यता अभियान की अध्यक्षता धनबाद जिला जनता दल यू के जिला महासचिव विनय सिन्हा कर रहे थे. वही नवम्बर में संगठन के प्रखंड से लेकर जिला तक होने वाले चुनाव को लेकर पुरे राज्य भर में जानता दल यू के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। वही इस सदस्यता अभियान में कई लोगों ने भाग लिया एवं जनता दल यू का सदस्यता ग्रहण किया सदस्यता ग्रहण करने वालों में महेंद्र प्रसाद,डालो महतो, काली महतो, भक्ति प्रमाणिक, किशोर सहित दर्जनों लोगों ने आज जनता दल यू का सदस्यता ग्रहण किया.
वहीं सदस्यता अभियान के दौरान धनबाद जिला जनता दल यू के जिला महासचिव विनय कुमार सिन्हा ने बतलाया की जनता दल यू के जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह के निर्देशानुसार हम लोग सदस्यता अभियान की शुरुआत किए हैं क्योंकि आगामी नवम्बर में प्रखंड से लेकर जिला स्तर पर होने वाले संगठन के चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है धनबाद जिले से तीन हजार नए सदस्यों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है और यह अभियान नियंत्रण चलता रहेगा