धनबाद गोबिंदपुर आरएस मोर कॉलेज को भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग की अधीनस्थ इकाई महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा वन डिस्ट्रिक्ट वन ग्रीन चैंपियन अवार्ड से वर्चुअल सम्मान समारोह में धनबाद के जिला कलेक्टर श्री संदीप सिंह की उपस्थिति में सम्मानित किया गया ज्ञातव्य हो कि इस अवार्ड की घोषणा 9 जून 2021 को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा की गई थी जिसमें झारखंड के केवल 5 महाविद्यालय थे इन्हीं पुरूस्कारों के अंतर्गत दिनांक 02.08.2021 को वर्चुअल सम्मान समारोह के माध्यम से आरएस मोर कॉलेज,गोविंदपुर को सम्मानित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद के जिला उपायुक्त संदीप सिंह एवं विशिष्ट केअतिथि प्रो0 (डॉ) अंजनी कुमार श्रीवास्तव थे सम्मान समारोह के समन्वयक उच्च शिक्षा विभाग भारत सरकार के डॉ वी0 रमेश एवं गेस्ट ऑफ ऑनर आर एस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह थे
समारोह के मुख्य अतिथि धनबाद के जिला उपायुक्त संदीप सिंह ने इस सम्मान समारोह में अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम तभी सफल हो सकते हैं जब बेहतर कार्ययोजना के निर्माण के साथ साथ इसके बेहतर अमल को भी सुनिश्चित करें स्वच्छता की दशा- दिशा में सुधार मजबूत व्यवहारिक परिवर्तन अपनाकर ही सम्भव है उन्होंने कहा कि छोटी छोटी चीजें बड़े परिवर्तन की ओर ले जा सकती हैं उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में टॉयलेट , ई-कचरा के निष्पादन की उचित व्यवस्था, सॉलिड एवं लिक्विड कचरा प्रबंधन स्वच्छता की ओर ले जाने वाले कुछ प्रमुख कदम हैं उन्होंने कहा कि स्वच्छता नीति के निर्माण के दौरान इसके अवसर लागतों को ध्यान में रखने की जरूरत है संदीप सिंह ने आर एस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह को इस उपलब्धि के लिए बधाई भी दी बीबीएमकेयू के कुलपति एवं सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो0(डॉ) अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने महाविद्यालय को भेजे गए अपने संप्रेषित संदेश में कहा कि पूरा विश्वविद्यालय परिवार आर एस मोर कॉलेज की इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रहा है उन्होंने महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह को इस विशिष्ट सफलता के लिए बधाई भी प्रेषित की उन्होंने अपने संप्रेषित संदेश के माध्यम से स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर भी बल दिया उन्होंने कहा कि आज के समय मे पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता मानव के बेहतर भविष्य एवं सतत विकास की जरूरत हैं
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि एवं आर एस मोर कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रवीण सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र ही अपनी भागीदारी से स्वच्छता कार्यक्रमों को सफल बना रहे हैं। उन्होंने महाविद्यालय में स्वच्छता के विभिन्न आयामों जैसे शुद्व जल की उपलब्धता, कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, उर्जा संरक्षण, साफ -सफाई आदि के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी उन्होंने बताया की महाविद्यालय में छात्रों को शुद्ध एवं हरित वातावरण सुलभ है प्राचार्य ने यह भी कहा कि आर एस मोर महाविद्यालय ने स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं की गुणवत्ता को उत्कृष्ट रखने का भरसक प्रयास किया है और यही वजह है कि आज हम इस सम्मान से नवाजे गए हैं उन्होंने सत्याग्रह से स्वच्छग्रह के मंत्र को भी आत्मसात करने की जरूरत पर बल दिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के समन्वयक डॉ वी रमेश ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता गतिविधियों से विद्यार्थियों में सृजनात्मक चिंतन का विकास होता है यह उपलब्धि महाविद्यालय के लिए नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया के लिए भी लाभकारी है उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा संस्थानों को साफ सुथरा एवं हरा भरा रखना भी हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने सतत विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति के कदमों की भी विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर उन्होंने महाविद्यालय को वन डिस्ट्रिक्ट वन चैंपियन अवार्ड का प्रमाणपत्र भी जारी किया कार्यक्रम को आर एस मोर महाविद्यालय के प्रोफेसर -इन -चार्ज डॉ राजेन्द्र प्रताप , दर्शनशास्त्र के प्राध्यापक डॉ अजित कुमार वर्णवाल, अंग्रेजी की प्राध्यापिका डॉ शबनम प्रवीण , वाणिज्य के प्राध्यापक डॉ अमित प्रसाद, अर्थशास्त्र के प्राध्यापक प्रो0 त्रिपुरारी कुमार एवं मनोविज्ञान के प्राध्यापक प्रो0 प्रकाश कुमार प्रसाद ने भी इस सम्मान समारोह में महाविद्यालय में चलाये जा रहे विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम का संचालन वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ कुहेली बनर्जी ने किया इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से एस एस एल एन टी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शर्मिला रानी, बी0 एस0 सिटी कॉलेज बोकारो के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार मांझी, बी एस के कॉलेज मैथन के प्राचार्य डॉ0 गंगा गुप्ता, एम0 जी0 एन0 सी0 आर0 आई0 के डॉ वी0 रमेश,एम0 जी0 एन0 सी0 आर0 आई0 की आरज़ू तनवर,इशरत अफ़सन एवं सुधीर कुमार , के बी कॉलेज बेरमो के डॉ0 आर0 आर0 पॉल, आर एस मोर कॉलेज के डॉ0 रत्ना कुमारी, डॉ0 नीना कुमारी,डॉ0 सूर्यनाथ सिंह, डॉ अवनीश मौर्या, प्रो0 सत्यनारायण गोराई, प्रो0 विनोद कुमार एक्का, प्रो0 रागिनी शर्मा, प्रो0 इक़बाल अंसारी, मो0 शारिक, शंकर रविदास एवं अन्य उपस्थित थे!
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |