Dhanbad:निवेदन पूर्वक महाशय का ध्यान धनबाद नगर निगम क्षेत्र के विकास के नाम पर भारी लूट की ओर आकृष्ट करना चाहूँगा कि ऐसे एक भारी घोटाला सामने आया है यह मामला लोयाबाद वार्ड 8 का है यहा पर काम के नाम पर भारी घोटाला हुआ है । जैसे की नगर निगम क्षेत्र से हरेक बसती एंव रोड पर जो लाईट लगाया गया है वह बहुत घटीया कम्पनी का लाईट लगाया गया है जो की कुछ लाईटे तो तुरंत खराब हो गया है और वैसे ही बंद पडा हुआ है आज तक उसे बदल कर नही लगवाया गया है और इसमे वार्ड नं 8 के पार्षद की भी लापरवाही के कारण लाइटें वैसे ही बंद पडी हुई है और जब गरामीन लाईट ठिक करवाने के लिए कमपलैन करते है तो कोई सुधी लेने भी नही आता है । कि वार्ड आठ जाच कर देखा जाए की जहा जहा रोड की आवश्यकता है उस जहा पर रोड बनाया जाए क्योकी सिर्फ नापी कर लिया जाता है लेकिन आज तक रोड नही बनाया गया जहा रोड की ज़रूरत नही लोग वहा चलते भी नही वहा पर ठेकेदार कमिशन लेने के लिए रोड बनवा देते है जिससे उन्हे बड़ा कमीशन मिलता है इसकी जाँच कर करे कार्यवाई ।कुछ क्षेत्रो मे इटटा बिछाने का काम किया गाया जो की काफ़ी घटीया क्वालिटी का है अगर इसकी जाँच किया जाए तो कमीशन खोरी ठेकेदार की सच्चाई सामने जा जाईगी की ठेकेदार द्वारा घटीया क्वालिटी का इटटा बिछा कर भारी घोटाला किया गया है अगर उपायुक्त महोदय धनबाद नगर आयुक्त से निष्पक्ष जाँच कराती है तो इसमे संलिपत सभी लोगो की सच्चाई सामने जा जाईगी ।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |