Dhanbad:सभी प्रखंडों में किया जाएगा सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार

जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा 23 से 30 सितंबर तक

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा 23 सितंबर से 30 सितंबर तक जिले के सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा।

इस संबंध में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सेमिनार सह कार्यशाला, पोस्टर, पेंप्लेट, बुकलैट, बैनर, नुक्कड़ नाटक, प्रोजेक्टर के माध्यम से विडियो क्लिप दिखाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा।

कार्यक्रम को लेकर चयनित कलादलों एवं संयोजकों के साथ बैठक कर सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Related posts