जनता सरकार के द्वार,मांगे अपना अधिकार के तहत भाकपा माले के नेतृत्त्व में 23 सितंबर को 14 सूत्री मांग पत्र पर एग्यारकुण्ड प्रखंड-अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया।

वक्ताओं ने कहा कि झारखंड सरकार नवंबर-दिसंबर 2021 में एक बहुत ही लोकलुभावन कार्यक्रम-आप का अधिकार,आप की सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया था।इसके तहत एग्यारकुण्ड प्रखंड-अंचल कार्यालय की ओर से पंचायत स्तर पर हजारों-हजार जरुरतमंदों को भीड लगाकर हजारों-हजार लोगो से विधवा,वृद्धा,विकलांग पेन्शन,पीएम आवास,राशन कार्ड,लाल कार्ड,पीला कार्ड, बिजली-पानी
जमीन से संबंधित दाखिल खारिज,रसीद,ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे।जैसे लग रहा था कि इस अभियान के तहत लोगो के सारे समस्याओं को समाधान कर दिया जायेगा।लेकिन 10 माह गुजर जाने के बावजूद भी आवेदनों का कोई अतापता नही है।वह अभियान केवल झारखंड सरकार के विज्ञापन बनकर रह गया।
सरकार लोगो को केवल परेशान करने का काम किया और नागरिको को धोखा दिया है।
इसलिए इस कार्यक्रम के माध्यम से मांग किया जा रहा है कि प्रखंड-अंचल के कामो में व्याप्त भ्रष्टाचार-लूट व बिचौलिए कार्य प्रणाली को बंद किया जाए और जरूरतमंद लोगो के सुविधाजनक व्यव्स्था कायम किया जाए।
विधवा,वृद्धा,विकलांग पेन्शन से वंचित लोगो को तत्काल पेन्शन लागु किया जाए।
राशन कार्ड,लाल कार्ड,पीला कार्ड से वंचित लोगो को तत्काल कार्ड मुहैय्य किया जाए।
पीएम आवास व अम्बेडकर आवास में बनाने में तेजी आई जाए और गरीब परिवार को सरकारी जमीन बंदोबस्त किया जाए और पीएम आवास बनवाई जाए।
जनवितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार-लूट पर तत्काल रोक लगाई जाए और गांव स्तर पर राशन वितरण करवाई जाए।
बिजली-पानी की समस्याओ को निदान किया जाए और बिजली कटौती तत्काल बंद किया जाए।
एग्यारकुण्ड प्रखंड सुखाड क्षेत्र घोषित किया जाए और यहा के किसानो के तत्काल मुआवज़ा भुगतान किया जाए।
पंचायतों में मनरेगा कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाए और मनरेगा मजदूरों को समय पर राशि भुगतान किया जाए।
मानदेय कर्मियो व विद्यालय रसोईया को स्थाई किया जाए और इनको हर माह मानदेय राशि भुगतान किया जाए।
पंचायत स्तर पर प्रज्ञा केंद्र खोला जाए और आधार कार्ड,आवासीय,आय प्रमाण पत्र,परिवारिक सूची निर्गत किया जाए।
कुमारधुवी रेल्वे ओवरब्रिज जो सात वर्षों से हो रही है,उसे तत्काल संपन्न कराई जाए और एप्रोच रोड को पकीकरण किया जाए।
मेढा,शिवलीबाडी पूरब व शिवलीबाडी मध्य के सैंकड़ो गरीब परिवार जो रेल्वे द्वारा विस्थापित हो रहे हैं।उन गरीब परिवारों को सरकारी जमीन मुहैय्या किया जाए और पीएम आवास दिया जाए।
बालू से संबंधित सारे अड़चनें समाप्त किया जाए और बालू उठाव के लिए सुलभ व्यव्स्था कायम किया जाए।
जमीन से संबंधित दाखिल खारिज,लगान रसीद,ऑनलाइन के काम में तेजी लाई जाए और मनमाने राशि लेने पर रोक लगाई जाए।
इन सारी मांगों पर संज्ञान नही लिया गया तो आने वाले दिनो में जनता प्रखंड-अंचल कार्यालय पर घेरा डालो,डेरा डालो कार्यक्रम चलाने के लिए बाध्य हो जायेगी।
अंत में मांग पत्र पर बीडीओ से बात हुई की दुर्गा पूजा बाद सबंधित अधिकारियों से माले प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्याओ को हल किया जाएगा।
इस अवसर पर माले नेता उपेन्द्र सिंह,नागेन्द्र कुमार,मनोरंजन मलिक,हरेन्द्र सिंह,पंचमोहली पंचायत के मुखिया पारूल पांडेय,मेढा पंचायत के पंसस,कालीपहाडी के उप मुखिया प्रदीप माजी,शर्मा,सुनील गिरि,जितेंद्र शर्मा,सत्येन्द्र चौहान,पंचानंद माजी,सीमा देवी,कल्याणी मलिक,अनिता मलिक,धानो देवी,चिन्ता देवी,मीना रविदास दुलारी मुर्मू एवं सैंकड़ो ग्रामीण महिला-पुरुष शामिल थे।

Related posts