धनबाद: दुर्गा पूजा को देखते हुए जिला प्रशासन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. धनबाद के डीसी संदीप सिंह ने 26 सितंबर को इससे संबंधित आदेश जारी किया है. कहा कि त्योहार में जिले की विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अभी से पांच अक्टूबर तक अधिकारियों व कर्मचारियों को छुट्टी लेने व मुख्यालय छोड़ने पर पूरी तरह रोक रहेगी. दुर्गा पूजा पंडालों में भारी भीड़ जुटती है. पूजा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो इसकी पूरी जिम्मेवारी अधिकारियों और कर्मियों पर रहती है. ऐसे में किसी को छुट्टी देना संभव नहीं है.विशेष परिस्थिति में छुट्टी के लिए पहले अनुमति लेनी होगी. यह आदेश विजयादशमी तक लागू रहेगा. डीसी ने अपने अधीनस्थ सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों को इस पर अमल कराने को कहा है.